रेवाड़ी गैंगरेप पर बोले हुड्डा- पूरी तरह निरंकुश हो गई है सरकार

रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में भर्ती गैंगरेप पीड़िता का हाल जानने के लिए आज दिनभर नागरिक अस्पताल में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का तांता लगा रहा। इसी क्रम में रेवाड़ी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी पीड़िता का हाल जाना व उसके परिवार से बातचीत की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। सरकार पूरी तरह निरंकुश हो चली है।
उन्होंने कहा कि अपराधियों में सरकार का कोई खौफ नहीं रह गया है। वहीं इस मामले में पुलिस की तरफ से बरती गई लापरवाही से पुलिस की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। यहां सरेआम कानून की धज्जियां उड़ रही है। इस घटना ने पूरे प्रदेश को देशभर में शर्मसार कर के रख दिया है। इस तरह की घटनाओं और आए दिन होना आम बात हो चली है। अब तो ऐसा लगता है कि हर आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगा है। सरकार को चाहिए कि सबसे पहले दोषियों को पकड़े व उन्हें कड़ी सजा दे।

More videos

See All