टॉपर छात्रा से गैंगरेप के पांचवें दिन जागी सरकार, सीएम ने जालंधर का दौरा टाला, डीजीपी को किया तलब

रेवाड़ी में टॉपर छात्रा से गैंगरेप मामले में पांचवे दिन पुलिस जागी है। आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जालंधर में अपने कार्यक्रम को टालकर चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। छात्रा से गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री ने डीजीपी को तलब किया है और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है। 
12 सितंबर को रेवाड़ी के कोसली इलाके की सीबीएसई छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था और आरोपी पीड़िता को कनीना बस स्टैंड पर लावारिस छोड़कर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने एसआईटी गठित की है और तीन आरोपियों को इस मामले में नामजद किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी रखा है। इतना होने के बावजूद आज पांचवां दिन है और आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने कड़ा संज्ञान लेते हुए डीजीपी को तलब किया है।

More videos

See All