भाजपा ने लगाया माल्या की किंगफिशर पर यूपीए की मेहरबानी का आरोप

विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले में अरुण जेटली का नाम सामने आने के बाद राहुल गांधी ने सवालों की झड़ी लगा दी। तो अब इस मामले में भाजपा की तरफ से भी जोरदार पलटवार शुरू हो गया है। पहले भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा तो अब मंत्री पीयूष गोयल इस लीग में शामिल हो गए हैं। भाजपा की तरफ से किंगफिशर पर यूपीए की मेहरबानी के आरोप लग रहे हैं। 
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से बातचीत में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एक हवाला कारोबारी के कथित इकबालिया बयान को पेश किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रमुख के उस मुखौटा कंपनी से संबंध थे। उन्होंने दावा किया कि किंगफिशर एयरलाइन और उसके प्रायोजक विजय माल्या के मामले में राहुल गांधी बचाव की स्थिति में रहे और पूरे गांधी परिवार ने एयरलाइन से यात्रा की और उनकी यात्रा को मुफ्त में बिजनेस क्लास में उन्नत किया गया।

More videos

See All