राज्य चुनाव कमिश्नर बने कांग्रेसियों की कठपुतली : चीमा

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने आरोप लगाया है कि जिला परिषद चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने के बावजूद कांग्रेसी नेताओं को इसके दायरे से बाहर रखा गया है। नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि चुनावों के लिए आचार संहिता का ऐसा मजाक बन रहा है कि कहने को तो आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस नेताओं ने हथियार जमा नहीं करवाए हैं। 
चीमा ने कहा कि चुनाव में सरकारी मशीनरी, दफ्तरों और अफसरों का दुरुपयोग किया जा रहा है। यहां तक कि राज्य चुनाव कमिश्नर जगपाल सिंह संधू से लेकर तहसील-कर्मचारी भारी दबाव तले बेबस हैं और कांग्रेसियों की कठपुतली बने हुए हैं। चीमा ने कहा कि सरकार भय-मुक्त, निष्पक्ष और अमन सुरक्षा के साथ चुनाव करवाने की बजाय जानबूझकर दहशत का माहौल पैदा कर रही है।

More videos

See All