केरल बाढ़ : शुरुआती अनुमान के मुताबिक केरल को हुआ 40 हजार करोड़ रुपये का नुकसान

 केरल के औद्योगिक मंत्री ई पी जयराजन ने बुधवार को बताया कि पिछले महीने बारिश में आरंभिक अनुमान के मुताबिक प्रदेश को 40 हजार करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है.  बाढ़ के बाद की स्थिति और बचाव अभियान की समीक्षा के लिए बनाई गई कैबिनेट की उप समिति की बैठक के बाद जयरामन ने बताया कि प्रदेश नुकसान के आरंभिक अनुमान के आधार पर गुरुवार क केंद्र सरकार को सहायता का ज्ञापन सौंपेगा. 
हालांकि, उन्होंने कहा कि मकानों, जन संपत्ति, कृषि और आधारभूत ढ़ाचे को हुए नुकसान की अंतिम तस्वीर सामने आने के बाद ही नुकसान का असली पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि विश्व बैंक, एडीबी और आईएफसी जैसी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय एजेंसियों के प्रतिनिधि नुकसान का अनुमान लगाने के लिए प्रदेश में थे. 

More videos

See All