केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती में हों चुनाव : ‘आप’

‘आप’ नेताओं ने स्टेट इलैक्शन कमिश्नर के कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर जिला समिति तथा पंचायती चुनाव टालने या सिर्फ केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद ही करवाने की अपील की। ‘आप’ नेताओं ने बठिंडा जिले में उनकी पार्टी के प्रत्याशी की हत्या संबंधी सूचना भी चुनाव कार्यालय को दी है। 
राज्य चुनाव कमिश्नर कार्यालय पहुंचे ‘आप’ नेता हरपाल सिंह चीमा, डा. बलबीर सिंह और अन्य विधायकों ने पार्टी की तरफ से मांग पत्र सौंपा। पत्रकारों से बातचीत में नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल में गुप्त समझौता हो गया है। उसके तहत जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावों को ‘जीतने’ के लिए काम किया जा रहा है। ‘आप’ नेता हिंदा की हत्या का जिक्र करते हुए चीमा ने कहा कि यह राजनीतिक साजिश के तहत किया गया कत्ल है क्योंकि  वह बहुत ही सशक्त प्रत्याशी थे। इसलिए कांग्रेस और अकालियों ने साजिश के तहत रास्ते से हटाया है। हालांकि चीमा इस बात का जवाब नहीं दे पाए कि यह सियासी विरोधियों का काम है तो हिंदा और हमलावर इकट्ठे बैठकर शराब कैसे पी रहे थे। 

More videos

See All