महंगाई के सवाल पर भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार

देश भर में महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर भाजपा ने उलटा कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस मंहगाई को लेकर गलत बयानबाजी कर रही है। सच्चाई यह है कि खाद्य पदार्थो की महंगाई दर में कांग्रेस सरकार की तुलना में तकरीबन दस गुना तक कमी आई है। उन्होंने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को वैश्विक बाजार से जोड़ते हुए रुपये की गिरती कीमत का कारण भी इसे बताया। 
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि विपक्ष महंगाई के सवाल पर निरंतर भ्रामक बयानबाजी कर रहा है। ऐसे में जनता के बीच सही स्थिति रखी जानी जरूरी है। 
उन्होंने कहा कि एक तबके की नजर में महंगाई का मतलब खाने पीने की वस्तुओं के दाम है। कांग्रेस की जब केंद्र में सरकार थी तब खाद्य पदार्थो की कीमतें काफी अधिक थी। इस दौरान खाद्य पदार्थो की महंगाई दर 13.7 प्रतिशत थी, जबकि अब यह केवल 1.37 प्रतिशत है। इससे साफ है कि खाद्य पदार्थो की कीमतें कम हुई हैं। 

More videos

See All