तेलंगाना में 08 अक्टूबर को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची, कांग्रेस फेल कर सकती है केसीआर का ‘प्लान’

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग की गतिविधियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने ऐलान किया है कि अंतिम मतदाता सूची इस साल 08 अक्टूबर तक प्रकाशित कर दी जाएगी। वहीं मंगलवार को आयोग की एक टीम हैदराबाद रवाना होगी, जो चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपेगी। वहीं कांग्रेस भी केसीआर की राह का रोड़ा बन सकती है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर अपील की है कि चुनाव से पहले मतदाता सूची को संशोधित किया जाए, इसके बाद ही चुनाव कराए जाएं।
तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार के मुताबिक सोमवार 10 सितंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। ड्राफ्ट प्रकाशित होने के बाद सूची में दावा या आपत्तियों को लेकर 10 सितंबर से 25 सितंबर तक संपर्क किया जा सकता है। रजत का कहना है कि 04 अक्टूबर तक सभी दावा और आपत्तियों का निस्तारण कर दिया जाएगा। जिसके बाद डाटाबेस को अपडेट और सप्लिमेंट सूची का प्रकाशन 07 अक्टूबर से पहले ही पूरा हो जाएगा और 08 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।
 

More videos

See All