तेलंगाना चुनाव: टीआरएस ने 105 सीटों पर जारी की प्रत्याशियों की सूची, राहुल को कहा- 'सबसे बड़े मसखरा'

तेलंगाना मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा भंग करने की सिफारिश की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव फैसले से अवगत कराने के लिए राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से जल्द ही मुलाकात कर सकते हैं।पिछले कुछ समय से ऐसी अटकलें चल रही थी कि राव समय पूर्व चुनाव की मांग कर सकते हैं। अब जल्दी चुनाव कराने का फैसला निर्वाचन आयोग पर है।
सामान्य परिस्थितियों में तेलंगाना विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के समय होगा। वहीं, टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना की कुल 119 में से 105 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की। राव ने राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल  गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल देश के 'सबसे बड़े मसखरे' हैं, वह राज्य का जितना दौरा करेंगे  टीआरएस  चुनाव में उतना बेहतर प्रदर्शन करेगी।

More videos

See All