इस नेता के कारण हुआ उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश के बीच सियासी झगड़ा

कभी नीतीश कुमार की छत्रछाया में राजनीति की बारीकियां सीखने वाले उपेंद्र कुशवाहा 2005 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही खुद की राजनीतिक जमीन तलाशते नजर आए. कुशवाहा को उम्मीद थी कि नीतीश कुमार पार्टी में उन्हें ज्यादा अहमियत देंगे, लेकिन ललन सिंह की नीतीश से बढ़ती नजदीकियों ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया.

धीरे-धीरे कड़वाहट ऐसी बढ़ी कि चर्चा आम हो गई कि कुशवाहा और नीतीश एक साथ रह ही नहीं सकते. दोनों के रिश्तों में आई दरार कभी खत्म हुई नहीं थी. कुशवाहा बीजेपी के साथ और नीतीश आरजेडी के साथ जुदा राहों पर चल रहे थे, लेकिन 27 जुलाई, 2017 को अचानक नीतीश और बीजेपी के बीच की दीवार ढह गई.

इसी के साथ नीतीश एनडीए में वापस आए और कुशवाहा के साथ दोस्ती थोप दी गई, लेकिन दोनों के बीच लव-हेट रिलेशनशिप का इतिहास काफी पुराना रहा है.

More videos

See All