डीजल-पैट्रोल को GST के अंतर्गत लाकर एक्साइज और वैट दरों में कटौती करे केन्द्र : तृप्त बाजवा

पंजाब ग्रामीण विकास एवं पंचायत और भवन निर्माण व शहरी विकास मंत्री तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा ने पैट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकार्ड तोड़ वृद्धि के लिए केंद्र सरकार की दोषपूर्ण नीतियों की निंदा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा कि अब वह मसले पर डा. मनमोहन सिंह को अपने दिए परामर्शों पर खुद अमल करें।

बाजवा ने केन्द्र सरकार से मांग की कि पैट्रोल और डीजल को जी.एस.टी. के दायरे में लाया जाए और साथ ही जनता को तत्काल राहत देने के लिए पैट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी और वैट की दरों में तुरंत कमी की जाए।उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि मोदी 2014 से पहले डा. मनमोहन सिंह को दी अपनी सलाह पर खुद अमल करें, क्योंकि अब हालात बदतर हो चुके हैं और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। मोदी ने 23 मई, 2012 को ट्वीट कर कहा था कि पैट्रोल की कीमतों में भारी वृद्धि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के फेल होने का स्पष्ट उदाहरण है। वृद्धि से गुजरात के लोगों पर हजारों करोड़ रुपए का बोझ पड़ गया है।

More videos

See All