स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष की सरकार को चेतावनी

स्वराज इंडिया पार्टी के 2 दिवसीय कार्यकत्र्ता अधिवेशन की शुरूआत नगर के आनंद समारोह स्थल में शनिवार को हुई। मुख्यवक्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव थे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार समय से बाजरे की खरीद नए घोषित एम.एस.पी. के दाम में नहीं करती है तो रेवाड़ी के किसान आंदोलन के लिए तैयार होंगे। 

13 सितम्बर को रेवाड़ी जिले के किसान रेवाड़ी मंडी में चेतावनी धरने पर बैठेंगे। यदि सरकार ने किसानों की मांग नहीं मानी तो 20 सितम्बर से पूरे जिले में अनिश्चितकालीन किसान आंदोलन शुरू हो जाएगा। योगेन्द्र यादव ने कहा कि बाजरे की खरीद को लेकर सरकार की तैयारियां अभी आधी अधूरी हैं। अभी तक खरीद को लेकर सरकार ने कोई दिशा-निर्देश जारी किए हैं और न ही यह बता पाई है कि इस बार कितने पैमाने पर यह खरीद की जाएगी। 

More videos

See All