विधानसभा में बिखरी दिखी आम आदमी पार्टी, चीमा को खैहरा ने बोलने न दिया

पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी साफ बंटी दिख रही है। गंभीर मुद्दों पर बहस के समय भी आम आदमी पार्टी के विधायक बंटे रहे। सुखपाल सिंह खैहरा गुट के आठ विधायकों ने विधानसभा में 'पंजाबी एकता जिंदाबाद' का नारा लगाते हुए प्रवेश किया तो नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा के सहयोगी 12 विधायक टुकड़ों में बंट कर सदन के अंदर आए। सदन में जब भी चीमा ने किसी मुद्दे पर बोलने की कोशिश की तो खैहरा उनसे पहले ही किसी न किसी मुद्दे पर स्पीकर का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते थे।
आप की फूट व बगावत का असली नजारा तो उस समय दिखाई दिया जब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 1984 के दंगों में कांग्रेसी नेताओं की भूमिका पर बोल रहे थे। उन्होंने एडवोकेट एचएस फूलका की तरफ  इशारा करके कहा कि वह जानते हैं कि क्या हकीकत है। इसके बाद फूलका को मौका मिल गया और फूलका ने कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

More videos

See All