इमरान खान ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए की प्रार्थना, मदद के लिए बढ़ाए अपने हाथ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रति दोस्ती का भाव दर्शाते हुए केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने कहा है कि वो केरल में बाढ़ से तबाह हुए लोगों की बेहतरी के लिए प्रार्थना करते हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि जरूरत हुई तो वो किसी भी तरह की मानवीय सहायता देने के लिए तैयार हैं. 
इमरान खान ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान की तरफ से हम केरल में बाढ़ से तबाह हुए लोगों के प्रति अपनी प्रार्थना और शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं. हम जरूरत पड़ने पर किसी भी तरह की मानवीय सहायता देने के लिए तैयार हैं.' इससे पहले यूएई, मालदीव, थाईलैंड सहित कई विदेशी संस्थाएं भारत को मदद की पेशकश कर चुकी हैं. हालांकि भारत सरकार ने कहा है कि इस संकटन से निपटने के लिए वो अपने आंतरिक संसाधनों का ही इस्तेमाल करेगा.

More videos

See All