मराठा आरक्षण : 1 दिसंबर से आंदोलन की चेतावनी, कहा - आश्वासन दिया तो पूरा करो

 प्रदेश सरकार आगामी नवंबर महीने तक आरक्षण की घोषणा नहीं करेगी तो मराठा समाज की तरफ से 1 दिसंबर से दोबारा आंदोलन किया जाएगा। मराठा क्रांति ठोक मोर्चा के समन्वयक आबासाहब पाटील ने यह जानकारी दी। मंगलवार को यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में मराठा आरक्षण आंदोलन की आगामी रणनीति तय करने के लिए बैठक हुई। पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि सरकार ने नवंबर महीने तक मराठा समाज को आरक्षण देने का आश्वासन दिया है। यदि सरकार ने नवंबर महीने तक आरक्षण की घोषणा नहीं किया तो दिसंबर महीने से राज्य भर में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

पाटील ने कहा कि अगले आंदोलन का स्वरूप के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं करेंगे। लेकिन उस आंदोलन के बाद जो भी परिस्थिति पैदा होगी। उसके लिए केवल सरकार जिम्मेदार होगी। इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि मराठा समाज को जो भी आश्वासन दिया गया तो उसको अगले दो से तीन महीनों में लागू कर दिया जाए। 

More videos

See All