मुख्य रेलवे ट्रैकों पर आज से परिचालन शुरू, तिरुवनंतपुरम और केलीकट के बीच हवाई उड़ान भी बढ़ी

केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी घटने के बाद भारतीय रेलवे ने केरल से जुड़ने वाली सभी मुख्य रेलवे ट्रैक के मरम्मत का काम पूरा कर फिर से परिचालन शुरू कर दिया है। बता दें कि बाढ़ की वजह से दक्षिण रेलवे के तीनों भाग बुरी तरह से प्रभावित था। वहीं केरल के बाढ़ प्रभावित इलाक़े में NDRF (राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल) की 41 टीम तैनात की गई है। NDRF की टीम ने आज कोट्टयम और पथानामथिट्टा से कुल 122 लोगों को सुरक्षित निकाला है।
केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि बाढ़ के दौरान जब कोच्चि एरपोर्ट को बंद कर दिया गया था उस दौरान भी हमने तिरुवनंतपुरम और केलीकट के बीच हवाई उड़ान बढ़ा दी थी। हमलोग एक दूसरा एयरपोर्ट बनाने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं एक बंदरगाह (नौसेना का अड्डा) शुरु कर दिया गया है।

More videos

See All