अटलजी के 27 अस्थि कलश पहुंचेंगे छत्‍तीसगढ़ के 27 जिलों में

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश 22 अगस्त को माना विमानतल पहुंचेगा। प्रदेश के 27 जिलों में 27 अस्थि कलश रवाना होंगे। इन कलशों को प्रदेश की सभी नदियों में प्रवाहित किया जाएगा।
22 अगस्त को अटल अस्थि कलश यात्रा की शुरूआत होगी। हर जिले में सर्व दलीय प्रार्थना सभा होगी। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में अस्थि कलश यात्रा की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि छत्तीसगढ़ के प्रमुख नदियों में विसर्जित की जायेगी।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबित अटल अस्थि कलश आमजनों के दर्शनार्थ एकात्म परिसर में रखा जायेगा। 23 अगस्त को सुबह 9 से 11 बजे दर्शनार्थ टाऊन हाल, कलेक्टोरेट परिसर में भी रखा जायेगा। बैठक में मंत्री राजेश मूणत, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, केदार नाथ गुप्ता, अशोक पाण्डेय, सूर्यकांत राठौर, डॉ. सलीम राज, बनार्ड रोड्रीक्स सहित अन्य मौजूद थे।

More videos

See All