पड़ोसियों से रिश्ते सुधारना चाहते हैं इमरान खान, भारत से निर्बाध वार्ता की रखी पेशकश

पाक के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान ने पहली बार देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने सभी पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते बनाएंगे। उन्होंने कहा, चूंकि बिना शांति के देश तरक्की नहीं कर सकता है इसलिए हम पड़ोसियों से वार्ता भी करेंगे।
दूसरी तरफ, पाक ने नए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी भारत के साथ लंबे समय से लंबित मुद्दों पर निर्बाध वार्ता की पेशकश रखी है। उन्होंने कहा कि समस्याओं के बारे में हम दोनों को पता है लेकिन वार्ता के अलावा हमारे पास कोई विकल्प भी नहीं है। इमरान खान ने बतौर पीएम राष्ट्र के नाम अपने पहले ही भाषण में आतंकवाद पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए हम राष्ट्रीय एक्शन प्लान में संशोधन कर उसे और सशक्त बनाएंगे।

More videos

See All