प्रचार पर 5000 करोड़ लेकिन केरल को PM ने दिए 500 करोड़: कांग्रेस

केरल में बाढ़ का कहर अभी भी जारी है. राज्य में अभी बारिश तो नहीं हो रही है लेकिन हर जगह जमा पानी से लोग परेशान हैं. करीब 10 लाख लोग अभी भी राहत शिविरों में रहने को मजबूर है. तो वहीं कुछ शहरों में हालात सामान्य भी हुए हैं.
इस बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा है कि पीएम मोदी केरल के लोगों के जान-माल के साथ राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की ओर से 2000 करोड़ की मदद की मांग की गई थी, लेकिन सिर्फ 500 करोड़ ही दिए गए.
कांग्रेस ने कहा है कि जिस तरह पीएम खुद का प्रचार करते हैं, उसी तरह केरल की भी मदद करें. उन्होंने कहा कि पीएम अपने प्रचार पर 5000 करोड़, विदेश यात्रा पर 2000 करोड़, बीजेपी कार्यालय पर 1100 करोड़ खर्च कर सकते हैं तो फिर केरल को सिर्फ 500 करोड़ ही क्यों दिए हैं.

More videos

See All