केरलवासियों की हर संभव मदद के लिए प्रयास कर रहा रेलवे : गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित केरल में फंसे लोगों की मदद के लिए उनका मंत्रालय हर मुमकिन प्रयास कर रहा है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक आठ अगस्त से वर्षा और भूस्खलन के कारण राज्य में 194 लोगों की मौत हो चुकी है और 36 लोग लापता हैं. आपदा की वजह से 3.14 लाख लोग राहत शिविरों में हैं. गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘केरल में बाढ़ से प्रभावित लोगों की बेहतरी के लिए हम चिंतित हैं और केंद्र सरकार हर मुमकिन मदद मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध है.’’ 

More videos

See All