केरल में 'मौत' की बाढ़, CM नीतीश ने किया 10 करोड़ रुपये की मदद का एेलान

 भयंकर बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे केरल की मदद के लिए बिहार सरकार भी आगे आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को केरल को 10 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया। 

नीतीश कुमार ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन को पत्र लिखकर राज्य में हुई तबाही पर दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से कहा कि बाढ़ से तबाही का असर क्या होता है, बिहार की जनता इसे अच्छे से समझती है। मैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं पुनर्वास कार्य में मदद के रूप में बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष से आपको 10 करोड़ रुपये का अंशदान भेज रहा हूं। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पीड़ित बाढ़ की विभीषिका से शीघ्र उभरने में सक्षम हो सकेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि केरल के लोगों का दृढ़ निश्चयी स्वभाव राज्य को इस तबाही से उभारने में मददगार साबित होगा।

More videos

See All