लुधियाना में सिद्धू के पोस्टर जलाए,पाक सेना प्रमुख के गले मिलने का विरोध

पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। इस्लामाबाद में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू वहां पहुंचे गए और वहां पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से गले मिलते नजर आए। इसके बाद सिद्धू के लूधियाना में पोस्टर जलाए गए। विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि यह भारत के शहीदों का अपमान है। 

हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब सरकार के मंत्री पाकिस्तान में जाकर सेना के प्रमुख को गले लगाना देश का अपमान है । साथ ही पंजाब सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। उनके जाने पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि देश में राष्ट्रीय शोक के बावजूद भी जाना ठीक नहीं है। 

More videos

See All