इमरान का शपथ लेकिन विवादों में सिद्धू, POK के राष्ट्रपति संग बैठने पर उठे सवाल

क्रिकेटर से पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के शामिल होने से नया विवाद खड़ा हो गया है। एक तरफ जहां कांग्रेस शिद्धू के समारोह में शामिल होने से असहज है वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में शिद्धू के पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) के राष्ट्रपति मसूद खान के बगल में बैठने पर बखेड़ा शुरू हो गया है।
सिद्धू की पीओके के राष्ट्रपति के साथ बैठने वाली तस्वीर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। शिद्धू शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने से पहले एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी कमर जावेद बाजवा से भी गले मिलते कैमरे में कैद हुए थे।
उनका यह वीडिया भारत में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे वक्त में जब भारत-पाकिस्तान के रिश्तों इतना तनाव है और सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर तोड़कर भारतीय जवानों को निशाना बनाया जा रहा है तो शिद्धू का वहां के आर्मी चीफ से गले मिलना कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है।

More videos

See All