यशवंत सिन्हा की अटल यादें... वाजपेयी जी ने बेडरूम में बुलाकर बताया था, परमाणु परीक्षण करूंगा

वित्त व विदेश मंत्री रहे यशवंत सिन्हा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के काफी नजदीक रहे। 1998 में जब पहली बार केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की 13 दिन की सरकार बनी, तो वह वित्त मंत्री बने। फिर विदेश मंत्री व कुछ अन्य मंत्रालयों के भी प्रभार में रहे। यशवंत सिन्हा आज भाजपा में नहीं हैं, लेकिन वाजपेयी जी के निधन से काफी मर्माहत हैं। उन्होंने कुछ अनछुए संस्मरण सुनाए।
वाजपेयी जी निराले ढंग से संदेश देते थे। 1998 में जब उनकी सरकार बनी तो शपथ के बाद छोटी सी बैठक हुई। मीटिंग के बाद वह साउथ ब्लॉक में अपने कक्ष में जा रहे थे। मैं उनके पास गया। उनकी अनुमति चाहता था कि दो-तीन दिनों के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाऊं। वह रुक गए। मुझे देखा। फिर कहा कि आप चले जाएंगे तो बजट कौन बनाएगा। पहला संकेत था कि वित्त मंत्रालय की जिम्मेवारी वह मुझे सौंपने वाले हैं। अनूठे ढंग से उन्होंने यह बात कही।

More videos

See All