कांग्रेस राजस्थान में "संकल्प यात्रा" निकालेगी, करेगी सभाएं

राजस्थान में विधानसभा चुनाव अभी करीब चार माह बाद होने है,लेकिन कांग्रेस और भाजपा ने प्रचार अभियान अभी से तेज तेज कर दिया। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की "राजस्थान गौरव यात्रा "का काउंटर करने के लिए कांग्रेस अब प्रदेश में संकल्प यात्रा निकालने के साथ ही जिलों में संकल्प सभाएं करेगी। संकल्प यात्राएं जिला स्तर पर निकाली जाएगी और इसके बाद सभा होगी । संकल्प यात्रा और सभाओं की शुरूआत 24 अगस्त से होगी। इस दिन चित्तोड़गढ़ जिले में यात्रा निकाली जाएगी और फिर उसके बाद सभा होगी ।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने लगातार पौने पांच साल तक जनता की अनदेखी की है और अब चुनावी वर्ष में अपने खोए हुए जनाधार को हासिल करने के लिए असफल प्रयास के रूप में राजस्थान गौरव यात्रा निकाली जा रही है।

उन्होंने इस यात्रा में लोगों को लाने के लिए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है। सचिन पायलट ने कहा कि 24 अगस्त को चित्तौड़गढ़ में, 28 अगस्त को चूरू में, 5 सितम्बर को बाड़मेर में, 10 सितम्बर को करौली में तथा 12 सितम्बर को नागौर में संकल्प यात्रा और सभाएं होगी ।

More videos

See All