नाले की गैस को भारतीय ने कराया पेटेंट, पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहने वाले श्याम राव सिर्के के आविष्कार ने उन्हें अचानक चर्चा में ला दिया है। बायोफ्यूल डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में नाले की गैस से चाय बनाने वाले इस शख्स का किस्सा सुनाया था। इस उदाहरण के बाद कई लोग पीएम मोदी से सहमत नहीं दिखे।
यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान मोदी के किस्से पर तंज कसा था, लेकिन श्याम राव ने उनके तंज को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनके बनाए इक्यूपमेंट को साइंस सेंटर के वैज्ञानिकों ने जांचा और उसके बाद उस प्रोजेक्ट का उन्होंने ग्लोबल पेटेंट करवा लिया। इसके प्रमाण उनके पास उपलब्ध हैं।
श्याम राव ने बताया कि 2016 में उन्होंने नाली का पानी इकट्ठा किया। फिर उसमें उठने वाले बुलबुलों को इकट्ठा करने के लिए मिनी ‘कंडक्टर’ बनाया। गैस होल्डर के रूप में उन्होंने एक ड्रम का इस्तेमाल किया। फिर ड्रम में इकट्ठा गैस को गैस चूल्हे से जोड़ कर चाय बनाई। इसके बाद इस सिस्टम के इस्तेमाल से उन्होंने अपने घर में खाना बनाया।

More videos

See All