सरकारी आवास योजना में ट्रांसजेंडर्स को मिलेगा 2 प्रतिशत आरक्षण, मंत्री ने दी मंजूरी

राजस्थान प्रदेश के ट्रांसजेंडर्स के लिए एक और खुशखबरी है। अब प्रदेश के ट्रांसजेंडर्स को सरकारी आवास योजना में भी आरक्षण मिलेगा। प्रदेश में चल रही और आगामी सरकारी आवास योजना में ट्रांसजेंडर को 2 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रदेश के ट्रांसजेंडर्स की ओर से लंबे समय से सरकारी आवास योजनाओं में भीआरक्षण की मांग की जा रही थी। जिसे यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने स्वीकार कर ली है। हालांकि अभी इसका सर्कुलर जारी नहीं किया गया है।

जल्द ही इस बाबत सर्कुलर जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले प्रदेश की बीजेपी सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना में भी ट्रांसजेंडर को एकल महिला की तरह लाभ देने की घोषणा की थी। अब सरकार द्वारा आवासीय योजनाओं में दो प्रतिशत आरक्षण की मंजूरी मिलने के बाद उनका अपने घर का सपना पूरा हो पाएगा।

More videos

See All