सांची के प्रत्येक लीटर दूध पर 18 रूपये का मुनाफा

साँची जिसका ध्येय उद्देश्य उपभोक्ताओं और उत्पादकों के हितों का संरक्षण करना था, वह आज उससे ठीक उल्ट प्रत्येक लिटर ढूध पर 18 रूपये का मुनाफा कमा रहा है | रोज 8 लाख लीटर दूध बेचने वाले सहकारी क्षेत्र सांची दुग्ध संघ के उद्देश्य यह है - ‘लागत घटा उत्पादकों को उचित दाम, उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दूध पहुंचाना उद्देश्य’ | संघ एक तरफ तो किसानों से करीब 8 रुपए लीटर सस्ता दूध खरीद रहा है, वहीं उपभोक्ताओं को एक रुपए की भी राहत नहीं देते हुए खरीदी मूल्य से 20 रुपए तक ज्यादा मुनाफे में बेच रहा है। 
सूत्रों की माने तो दुग्ध संघ को दूध खरीदने के बाद परिवहन, पाश्चरायजेशन, पैकिंग और वितरण में खर्च करना पड़ता है। इन सब में खरीदी मूल्य की अधिकतम 25% प्रतिशत तक लागत आती है। संघ का 10 फीसदी मुनाफा भी जोड़ दें तो लोगों को यह 42 से 43 रुपए प्रति लीटर में मिलना चाहिए, न कि 60% अधिक यानी 48 रुपए प्रति लीटर में। सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड में से सांची भाव में कमी होती तो निजी क्षेत्र की डेयरियों को भी भाव कम करना पड़ते।

More videos

See All