प्रदेश सरकार के दावे खोखले, मंडियों तक नहीं पहुंच रहा बागवानों का सेब

प्रदेश सरकार के  सड़कें खोलने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश से बंद सभी मांर्गों को तुरंत खोलने को कहा था, मगर अभी तक अधिकतर मार्ग बंद पड़े हुए हैं। जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में सेब सीजन पूरे यौवन पर चला हुआ है। मगर हाटकोटी- रोहड़ू मार्ग पट्टा ढांक निहारी के पास अभी भी बंद पड़ा हुआ है।
जुब्बल-कोटखाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मोती लाल डेरटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आेम प्रकाश रांटा, जिला परिषद सदस्य मोती लाल सिथटा, पूर्व जिला परिषद सदस्य शारदा ठाकुर, निदेशक हिमफैड, भीम सिंह  झौटा मीडिया प्रभारी जुब्बल सुमित चौहान, मीडिया प्रभारी कोटखाई उमेश सुमन और संयोजक सोशल मीडिया जुब्बल-कोटखाई प्रमोद औटा ने संयुक्त बयान में कहा है कि जुब्बल-नावर-कोटखाई विधान सभा क्षेत्र की सड़कों की स्थिति दिन-प्रति-दिन बदतर बनती जा रही है।

More videos

See All