मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोड शो में काला तेल फेंकने वाले को किया माफ

17 मई को हिसार में रोड शो शुरू होने से चंद मिनट पहले देवी भवन मंदिर में मुख्यमंत्री पर काला तेल फेंकने वाले युवक को मुख्यमंत्री ने माफ कर दिया है। गांव जाखोदखेड़ा की पंचायत ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर सीएम से मुलाकात कर आरोपित के लिए माफी की गुहार लगाई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आरोपित को माफ करते हुए इस केस को खारिज कराने के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए।
हिसार में 17 मई को सीएम के रोड शो से पहले देवी भवन मंदिर में सुरक्षा के बीच जाखोदखेड़ा निवासी प्रवीण कुमार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर काला तेल फेंक दिया था, जिसके बाद आरोपित को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपित प्रवीण पिछले तीन महीने से जेल में है। उसकी जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी थी। बाद में प्रवीण ने भी मीडिया के सामने अपने इस कार्य के लिए खेद जताते हुए कहा था कि वह सीएम के स्टाफ से नाराज था।

More videos

See All