अटल के पंचतत्व में विलीन होने के बाद राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी का खास संदेश

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का शुक्रवार शाम पंचतत्व में विलीन हो गए। दिल्ली के राजघाट स्थित स्मृति स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ पूरे देश ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। वाजपेयी द्वारा गोद ली गई बेटी नमिता भट्टाचार्य ने उन्हें मुखाग्नि दी।उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक प्रकट किया है।
राष्ट्रपति ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि 'उन्होंने (अटली जी) ने अपना पूरा जीवन देश के नाम समर्पित किया। मैं पूरे देश की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'अटल जी आप हमारे दिल और दिमाग में हमेशा रहेंगे। कोई भी शब्द देश निर्माण में आपके योगदान को बयान नही कर सकता। भारत के सभी हिस्सों से, समाज के सभी वर्गों से असाधारण व्यक्तित्व के धनि अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने लाखों लोग की संख्यां में पहुंचे। अटल जी भारत आपको सलाम करता है!'

More videos

See All