पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन के चलते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा टला

राज्य में चुनावी तैयारियों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ आ रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया है। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के निधन के बाद दौरा फिलहाल टाल दिया गया है। शाह 22 अगस्त को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले थे।
अटल जी के निधन पर राज्य में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। 22 अगस्त को राजकीय शोक का सातवां दिन है ऐसे में दौरे की तारीख को आगे बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है। शाह इस दौरे में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने वाले थे। इस दौरान कई मैराथन मीटिंग्स तय थी जो फिलहाल टाल दी गई है। शाह बीजेपी प्रदेश कार्यालय के नए आडिटोरियम का शुभारंभ करने के अलावा 22 हजार शक्ति केंद्रों के प्रभारी और सह प्रभारियों के सम्मेलन को भी संबोधित करने वाले थे। अमित शाह छत्तीसगढ प्रवास के दौरान प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष व प्रमुख नेताओं की बैठक भी लेने वाले थे।

More videos

See All