सीएम पिनराई विजयन ने कहा बाढ़ से राज्य की हालत बेहद गंभीर, पीएम को फोन पर दी जानकारी, अब तक 79 लोगों की मौत

 
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य की हालात को बेहद गंभीर बताते हुए कहा है कि लगभग सभी गांव बाढ़ की चपेट में है। मुख्यमंत्री ने राज्य के गंभीर हालात को लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से बात की है। बता दें कि केरल में भारी बारिश से बांध और नदियां उफान पर हैं। बाढ़ से गुरुवार को 12 और लोगों की मौत की पुष्टि के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 79 हो गई। शनिवार तक और बारिश होने की संभावना है।
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा, 'केरल की हालत बेहद गंभीर है। राज्य के लगभग सभी गांव बाढ़ की चपेट में है। इस बारे में मैने पीएम मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से फोन पर बात की है। उन्होंने पूरी मदद का भरोसा दिया है। जल्द ही और भी हेलिकॉप्टर्स भेजे जाएंगे।

More videos

See All