मराठा आंदोलन : मराठवाड़ा में 5000 प्रदर्शनकारिओं के खिलाफ केस दर्ज

9 अगस्त  को मराठा आरक्षण की मांग को लेकर हुए आंदोलन में मराठावाडा के आठ जिलों में से लगभग 5000 प्रदर्शनकारीओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. शुक्रवार तक 41 लोगों को हिरासत में लिया चुका था. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर औरंगाबाद में हुए आंदोलन मे अब तक 41 लोगों को पुलिसने हिरासत में लिया है. 9 अगस्त के आंदोलन में औरंगाबाद के साथ पूरे मराठावाड़ा में हिंसा की घटना हुई थी. रेल रोके को लेकर चार हजार लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुए हैं.
औरंगाबाद के वालुज में तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में वालूज पुलिस ठाणे में सात आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं. इस प्रकरण में अब तक 1500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 41 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

More videos

See All