पीएम मोदी बोले- बायो फ्यूल बदलेगा यातायात का तरीका, किसानों के लिए वरदान

शुक्रवार को वर्ल्‍ड बायो फ्यूल डे के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देश में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से 10 जैव ईंधन रिफाइनरी लगाने की योजना बनाई गई है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हम कचरे से बायो-सीएनजी बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. भारत नवीकरणीय स्रोतों से बिजली उत्पादन के साथ-साथ जैवईंधन के उत्पादन पर भी बल दे रहा है ताकि कच्चे तेल के आयात पर होने वाले मोटे खर्च को कम किया जा सके.
पीएम मोदी के मुताबिक, ‘एथेनॉल मिश्रण कार्यक्रम वाजपेयी सरकार के समय शुरू किया गया था, लेकिन पिछली सरकारों ने एथेनॉल कार्यक्रम को गंभीरता से नहीं लिया. अब हम अगले चार साल में 450 करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन करेंगे जो इस समय 141 करोड़ लीटर है. इससे आयात में 12,000 करोड़ रुपये की बचत होगी। पब्लि‍क ट्रांसपोर्ट में सीएनजी के काफी इस्‍तेमाल को देखते हुए हम सीएनजी के आयात को कम करने की कोशि‍श कर रहे हैं. जल्‍द ही हमें गांवों में सीएनजी से चलने वाली गाड़ियां नजर आएगी.' 

More videos

See All