पार्टी से बागी हुए खैहरा और संधू के खिलाफ सख्त कार्रवार्इ का प्रस्ताव पास

आम आदमी पार्टी(आप) से बाग़ी होकर बठिंडा कन्वैंशन करने वाले विपक्ष  के पूर्व नेता सुखपाल खैहरा और विधायक कंवर संधू के ख़िलाफ़ पार्टी की हुई एक बैठक दौरान सख्त कार्रवार्इ करने का प्रस्ताव पास किया गया है, जिस कारण दोनों ग्रुपों के बीच कोई समझौता होने की संभावना कहीं नज़र नहीं आ रही। खैहरा का बाग़ी ग्रुप पहले ही कह चुका है कि वह बठिंडा कन्वैंशन में पास किए गए 6 प्रस्तावों से किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेंगे। पार्टी में गत दिवस हुर्इ बैठक में सांसद भगवंत मान, हरपाल सिंह चीमा, डा. बलबीर सिंह सहित 5 जोन प्रधान, ज़िला प्रधान, सर्कल प्रधान और अन्य नेता शामिल थे। सूत्रों मुताबिक मीटिंग दौरान करीब सभी नेताओं ने खैहरा और संधू पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों विधायकों की तरफ से पार्टी को तोड़ने की कोशिशें की जा रही हैं।

More videos

See All