भारत ने बांग्लादेश को दिया आश्वासन- NRC में छूटे लोगों को वापस नहीं भेजेंगे

असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर पर विरोधी स्वरों के बीच मंगलवार को बांग्लादेश के सांसद सैयद नजीबुल बशर मैजवंदारी ने अपने समकक्ष और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजीजू से दिल्ली में मुलाकात की. रिजीजू ने उन्हें भरोसा दिलाया की पूरी प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही है और इसका जो भी नतीजा आए, लेकिन किसी को बांग्लादेश नहीं भेजा जाएगा.
विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर और किरण रिजीजू से मुलाकात में बांग्लादेशी सांसद ने एनआरसी, रोहिंग्या शरणार्थियों, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक क्षेत्रों में द्विपक्षीय हितों के मामलों समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान भारत सरकार के प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और निगरानी में किया जा रहा है.
 

More videos

See All