DMK प्रमुख करुणानिधि की हालत गंभीर, अस्पताल के बाहर जुटे हजारों समर्थक

चेन्नई के कावेरी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे द्रविड़ मुनेत्र कडगम (DMK) प्रमुख एम करुणानिधि की तबीयत सोमवार को एक बार फिर बिगड़ गई। अस्पताल के मुताबिक स्वास्थ्य के हालत में लगातार गिरावट आ रही है और उनके कई अंग काम नहीं कर रहे हैं। 94 वर्षीय करुणानिधि की हालत बिगड़ने के बाद डीएमके समर्थक एक बार फिर हजारों की संख्या में कावेरी अस्पताल के बाहर जमा हो गए हैं और उनकी तबीयत को लेकर आंसू बहा रहे हैं।
कावेरी अस्पताल के मुताबिक, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि लगातार एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में हैं और लगातार उन्हें मेडिकल सपोर्ट दिया जा रहा है। अस्पताल के अनुसार करुणानिधि के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम होने वाले हैं।
करुणानिधि पिछले 10 दिनों से कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने कहा,'अगले 24 घंटों में उन पर हो रहे इलाज के असर के बाद उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जा सकेगी।'
डीएमके समर्थकों की जुटी भीड़ की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है।

More videos

See All