जब ममता ने ही उठाया था बांग्लादेशियों का मसला, गुस्से में स्पीकर की तरफ फेंका था कागज

असम के एनआरसी पर आज आगबूबला हो रहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता ममता बनर्जी कभी खुद अवैध बांग्लादेशि‍यों के मसले को उठाती रही हैं. साल 2005 के अगस्त महीने में लोकसभा में इस मसले को उठाते हुए वह इतनी गुस्से में आ गईं थीं कि उन्होंने स्पीकर की तरफ कागज फेंक दिया और इस्तीफा तक दे दिया था.
यह 4 अगस्त, 2005 की बात है. लोकसभा में ममता बनर्जी ने गुस्से में आकर स्पीकर के चेयर की तरफ कागज के कई टुकड़े फेंक दिए थे. उस समय सदन की अध्यक्षता डिप्टी स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल कर रहे थे. असल में ममता बनर्जी का गुस्सा चटवाल से नहीं बल्कि तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी से था, जो उस समय चेयर पर नहीं थे.

More videos

See All