अनंत कुमार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस, थरूर पर हमले के मामले में गलत जानकारी देने का आरोप

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर पर केरल में हुए हमले के मामले में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार पर सदन में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए माकपा सांसद ने उनके खिलाफ लोकसभा में बुधवार को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। 
सांसद ए. संपत ने अनंत कुमार पर राज्य सरकार से सूचना हासिल किए बिना सदन में गलत तथ्य प्रस्तुत करने का आरोप लगाया। लोकसभा अध्यक्ष ने इस नोटिस पर विचार करने के बाद फैसला लेने का आश्वासन दिया है। 

शून्य काल के दौरान माकपा सांसद ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने 18 जुलाई को थरूर पर हुए हमले की जानकारी राज्य सरकार से नहीं ली। उन्होंने इस संबंध में दर्ज एफआईआर भी नहीं पढ़ी। कांग्रेस नेता पर हमला माकपा कार्यकर्ताओं ने नहीं बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया था। 

ए. संपत ने कहा कि अनंत कुमार ने इस हमले पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘अपराधी पर अपराधियों ने हमला बोला’ है। उन्हें केरल सरकार से सूचना लिए बिना जानकारी देने और इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

More videos

See All