NRC में नाम नहीं फिर भी बने रहेंगे वोटर, आखिर चुनाव आयोग ने क्यों कहा ऐसा ?

असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) की लिस्ट जारी होने के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा बयान दिया है। चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) से नाम हटने का मतलब यह नहीं है कि यह सभी नाम मतदाता सूची से भी हट जाएंगे।
आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओ. पी. रावत ने कहा,'यह एनआरसी पर तैयार किया गया मसौदा है। इसके बाद अगले एक महीने में इन सभी 40 लाख लोगों को उनका नाम शामिल नहीं किए जाने का कारण बताया जाएगा।' उन्होंने साफ किया कि इस मसौदे में नाम नहीं होने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं निकाला जा सकता कि इन लोगों का नाम मतदान सूची से स्वत: कट जाएगा।
 

More videos

See All