आरक्षण के लिए अध्यादेश की मांग : हर्षवर्धन बोले- मराठा समाज की ओर से सीएम के पैर पड़ता हूं

औरंगाबाद की कन्नड सीट से शिवसेना के विधायक हर्षवर्धन जाधव मराठा आरक्षण के लिए अध्यादेश जारी करने की मांग पर अड़े हुए हैं। जाधव ने कहा कि मैं सकल मराठा समाज की ओर से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पैर पड़ रहा हूं। मुख्यमंत्री कृपा करके तत्काल अध्यादेश जारी करें। उन्होंने कहा कि यदि सरकार आरक्षण पर जल्द कोई ठोस फैसला नहीं करती है तो प्रदेश के सभी विधायकों को इस्तीफा दे देना चाहिए। जाधव ने कहा कि इस सरकार पर मराठा समाज के युवाओं का विश्वास अब नहीं रहा है। मराठा समाज के युवक लगातार आत्महत्या कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आखिर कितने और युवाओं की मौत देखना चाहते हैं। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में जाधव ने वकीलों के साथ मिलकर यह बताने की कोशिश की कि मराठा आरक्षण के गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार के सामने अध्यादेश जारी करने के सिवाय और कोई विकल्प नहीं है। जाधव ने कहा कि यदि हमें क्रांतिकारी फैसले लेने हैं तो क्रांतिकारी कदम उठाना ही पड़ेगा।

More videos

See All