केसरकर ने मराठा आरक्षण आंदोलन में तोड़फोड़ करने वालो को चेताया, पुणे में धनगर समाज का सम्मेलन

प्रदेश के गृह राज्य मंत्री दीपक केसरकर ने मराठा आरक्षण आंदोलन में सरकारी संपत्ति का नुकसान करने वाले लोगों को चेताया है। केसरकर ने कहा कि आंदोलन के बहाने सरकारी संपत्ति का नुकसान करने वालों से वूसली की जाएगी। वसूली किए बिना संबंधित लोगों पर दर्ज मामले को वापस नहीं लिया जा सकता है। इस संबंध में अदालत का आदेश है। सरकार को उसके अनुसार कार्यवाही करनी पड़ेगी। मंगलवार को केसरकर ने कहा कि मैं एक बार फिर से आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। केसरकर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट मिलने के बाद बुलाए जाने वाले महाराष्ट्र विधानमंडल के विशेष अधिवेशन में आरक्षण का हल निकल जाएगा।

More videos

See All