मराठा आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक से पहले अमित शाह पहुंचे मुंबई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा मराठा आरक्षण के मसले को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मुंबई पहुंच गए हैं. आज दिन भर अमित शाह मुंबई में ही रहेंगे. इस दौरान वो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मंत्रियों और बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं.
महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर विचार करने के लिए शनिवार को यह सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है.
इससे पहले कैबिनेट मंत्री विनोद तावड़े के आवास पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया. इस बैठक में बीजेपी के मंत्री चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, सुभाष देशमुख और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख रावसाहब दानवे समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे. राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि शनिवार को विधानभवन में होने वाली बैठक में मराठा आरक्षण के मुद्दे का समाधान तलाशने का प्रयास किया जाएगा.

More videos

See All