मराठा आरक्षण पर आज होगा मंथन, सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

मराठा आरक्षण देने के मुद्दे पर राजनीतिक सलाह मशविरे और समाधान का मार्ग खोजने के मकसद से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इससे पहले शुक्रवार को राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश एम.जी.गायकवाड से मुलाकात कर ताजा हालात का हवाला देकर जल्द से रिपोर्ट देने का आग्रह किया। शुक्रवार को नांदेड में पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हुई झड़प में 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। स्थिति नियंत्रण से बाहर देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया और उन पर आंसू के गोले छोड़े। गुस्साए आंदोलनकारियों ने पुलिस के चार वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। तहसीलदार कार्यालय में 20 से 22 दोपहिया वाहन तोड़ डाले गए। यह बैठक दोपहर 2 बजे नागपुर में विधानभवन में होगी। इसमें विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे और सभापति रामराज निम्बालकर भी मौजूद रहेंगे।

More videos

See All