वॉट्सएप से फैलने वाली झूठी खबरों पर लगेगी रोक, एप्लिकेशन में हुए कई बदलाव: रविशंकर प्रसाद

सोशल मीडिया पर झूठी खबरों की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हिंसा फैल रही है और इसमें सोशल मैसेजिंग एप वॉट्सएप की सबसे बड़ी भूमिका है। मॉब लिंचिंग के ज्यादातर मामलों में जांच में वॉट्सएप के जरिए ही अफवाह फैलने की बात सामने आ चुकी है। वॉट्सएप  से अफवाहों के फैलने और और फिर भीड़ द्वारा हत्याओं को लेकर आज केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में जवाब दिया।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को संसद के मॉनसून सत्र में इन घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और निंदा की। रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हाल ही में झूठी खबरों की वजह से कई घटनाओं में मासूमों की जान गई है। सरकार के लिए यह बेहद दुखद है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल भारत के रणनीतिक हित और आर्थिक स्थिरता को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है।'

More videos

See All