2 साल की सजा पाने पर हार्दिक ने कहा, बीजेपी की हिटलरशाही सत्ता मेरी आवाज नहीं दबा पाएगी

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान विसनगर के विधायक ऋषिकेश पटेल की ऑफिस पर हिंसा और तोड़फोड़ मामले में स्थानीय कोर्ट ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को दोषी करार दिया है। अदालत ने पटेल को दो साल की सज़ा सुनाई है। अदालत ने हार्दिक के अलावा बाकि दो दोषियों लालजी पटेल और ए के पटेल को भी दोषी मानते हुए 2 साल की सज़ा सुनाई है। अदालत ने इस मामले में 14 आरोपियों को बरी कर दिया है।
सजा मिलने पर हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी की हिटलरशाही सत्ता मेरी आवाज को दबा नहीं सकती है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, 'सामाजिक न्याय और सामाजिक अधिकार के लिए लड़ना अगर गुनाह हैं तो हां मैं गुनहगार हूं। सत्य और अधिकार की लड़ाई लड़ने वाला अगर बागी है तो हां मैं बागी हूं। सलाखों के पीछे सत्य, किसान, युवा और गरीबों के लिए लड़ने वाली मेरी आवाज को भाजपा की हिटरलशाही सत्ता नहीं दबा सकती।'

More videos

See All