AAP विधायकों की कनाडा एयरपोर्ट से ही वापसी से भारतीय सियासतदानों की भी हुई किरकिरी!

कनाडियन इमीग्रेशन अधिकारियों द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के 2 विधायकों कुलतार सिंह संधवा व अमरजीत सिंह संदोआ को कनाडा एयरपोर्ट से ही वापस भेजने के मामले में देश भर के सियासतदानों की दुनिया भर में किरकिरी हुई है। देश ही नहीं विदेश का भी मीडिया भारतीय नेताओं की सार्थकता पर सवाल करता दिखाई दे रहा है।
इससे यह भी साफ है कि जिस प्रकार भारत में हर अपराध को सियासी दबाव में दबाने की कोशिश होती रहती है और कानून किताबों से निकल कर जमीनी रूप में लागू ही नहीं हो पा रहे।सियासी जानकारों की मानेंतो कनाडा अपने देश में किसी अन्य देश की सियासत को पैर पसारने नहीं देना चाहता और कनाडा में बाहरी देशों कीराजनीतिक सरगर्मियों को रोकने के प्रति सख्त दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि कनाडियन अम्बैसी ने आप के इन दोनों विधायकों को न सिर्फकनाडा में एंट्री ही करने दी बल्कि उन्हें यह भी कहा कि अगर अगली बार आना हो तो अपने साथ अपना सारा कनाडा का प्रोग्राम लेकर आएं।

More videos

See All