मॉनसून सत्र: राफेल विमान और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग को लेकर सदन में हंगामे के आसार

मॉनसून सत्र के पांचवे दिन भी सदन में हंगामे के पूरे आसार हैं। सदन में राफेल विमान सौदा और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा देने के मुद्दों को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है।
इससे पहले बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित एक बालिक गृह की लड़कियों के साथ रेप के मुद्दे को लेकर लोकसभा में कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन और आरजेडी सांसद जे पी यादव ने स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
वहीं राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी राज्यसभा में इस मुद्दो पर चर्चा के लिए शून्यकाल नोटिस दिया है। वहीं सीपीआई सांसद मोहम्मद सलीम ने त्रिपुरा व पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर लोकसभा में शून्यकाल के दौरान चर्चा के लिए नोटिस दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक त्रिपुरा व पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की कथित हत्या के विरोध में तमाम वामपंथी दल आज संसद भवन के सामने धरना देंगे। इसमें केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार और बंगाल के कई वरिष्ठ नेता व सांसद शामिल रहेंगे।

More videos

See All