आप के दाे विधायकों को कनाडा में एयरपोर्ट से वापस भारत भेजा

आम आदमी पार्टी के रूपनगर से विधायक अमरजीत सिंह संदोआ और कोटकपूरा के विधायक कुलतार सिंह संधवां को कनाडा के ओटावा एयरपोर्ट से वापस भारत डिपोर्ट कर दिया गया। उन्हें पूछताछ के लिए रोका गया था। सूत्रों के अनुसार कनाडा एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने दोनों से काफी देर पूछताछ की। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया कि उन्हें क्यों रोका गया और उनसे क्या पूछताछ हुई। आप के टोरंटो चैप्टर के अध्यक्ष सुरिंदर सिंह मावी ने एक न्यूज चैनल को बताया कि संधवां अपनी बहन से मिलने कनाडा आए थे, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया। वहीं, रूपनगर से आप के सूचना अधिकारी रणजीत सिंह का कहना है कि हाल ही में कनाडा में हुई सिख युवकों की हत्या के बाद हुए तनाव को देखते हुए उन्हें सुरक्षा कारणों से वापस भेजा गया है। अन्य कोई कारण नहीं है।

More videos

See All